hernia in hindi

Hernia in hindi – क्या पेट में सूजन हर्निया का संकेत है?

जब रचित शाह, 58, ने कई दिनों से अपने पेट के निचली हिस्से में दर्द और सूजन महसूस किया तो वह जाँच करवाने के लिए हमारे डॉक्टर के पास आएं| हर्निया (hernia in hindi) के निदान पर रचित के मन में कई सवाल उठें|

“मुझे समझ नहीं आ रहा था मुझे क्या हुआ है और मैं घबरा गया था| इसलिए मैंने तुरंत डॉक्टर से अपने कुछ सवाल पूछ लिए,” रचित ने कहा|

हर्निया कैसे होता हैं (causes of hernia in hindi)?

हर्निया (hernia in hindi) होने पर आपके शरीर के अंदर का अंग उभरकर बाहर आने लगता है|

“हर्निया ज़्यादातर उनमे होता है जिन में लम्बी अवधि की खाँसी, कब्ज़ या पेशाब में ज़ोर लगाने की दिक्कत होती है,” ऐसा कहना है डॉ. अमरचंद बजाज, सीताराम भरतिया के सीनियर सर्जन, का|

हर्निया कई प्रकार के होतें हैं जैसे Ventral Hernia या Inguinal Hernia जो किसी विशेष कारण से नहीं होतें|

हर्निया का एक प्रकार है Incisional Hernia, जो आम तौर पर कभी पहले किए गए ऑपरेशन के जगह पर होता है|

महिलाओं की तुलना में, पुरुषों में हर्निया होने की संभावना ज़्यादा होती है|

क्या हैं हर्निया के लक्षण (symptoms of hernia in hindi)?

सही समय पर हर्निया का जाँच कराना बेहद महत्वपूर्ण है| रचित के कहने पर डॉक्टर ने हर्निया के लक्षण उनको समझाएं –

    • पेट के निचली हिस्से में सूजन

 

    • खांसने पर, या कब्ज़ होने की वजह से ज़ोर लगाने पर सूजन का बढ़ना

 

    • भारी चीज़ें उठाने पर या झुकने पर दर्द होना

 

  • लेटने पर सूजन का कम होना

रचित ने डॉक्टर से पुछा यदि हर्निया होने पर योग (yoga for hernia in hindi) करने से हर्निया के लक्षण में आराम मिलता है की नहीं|

“सर्जरी के बिना हर्निया से उपचार नहीं मिल सकता| हर्निया का इलाज आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट (hernia ayurvedic treatment in hindi) या योग करने से नही होता,” बताया डॉ. बजाज ने|

रचित के सही समय पर जाँच करवाने की वजह से हर्निया का निदान जल्द हो गया जिससे पहले की वो और बिगड़े| डॉक्टर ने रचित को जल्द हर्निया सर्जरी करवाने की सलाह दी|

क्या है हर्निया का उचित इलाज (hernia treatment in hindi)?

हर्निया (hernia in hindi) का इलाज किसी घरेलु उपचार या दवा से नहीं किया जा सकता – हर्निया के उपचार के लिए सर्जरी करवाना ही उचित उपाय है|

“लोगों को यह गलतफहमी है की हर्निया (hernia in hindi) में थोड़ा सूजन होने पर आपके शरीर को नुक्सान नहीं पहुँचता| लेकिन असल में सही समय पर इलाज न करवाने से obstructed या strangulated हर्निया बनने की सम्भावना बढ़ जाती है,” समझातें हैं डॉ. बजाज|

यदि आप हर्निया के लक्षण सह रहें हैं तो उचित समय पर सर्जन से परामर्श करवा लें और hernia treatment (in hindi) में ज़्यादा देरी न करें|

हर्निया का इलाज (hernia ka ilaj in hindi)

क्योंकि हर्निया और उससे संबंधित अन्य समस्याओं का इलाज सर्जरी से किया जाता है, तो आपके सर्जन आपको laparoscopic repair करवाने की सलाह दे सकतें हैं|

Hernia treatment (in hindi) का उचित उपचार आपके डॉक्टर आपके जाँच के बाद ही तय करेंगे|

“Laparoscopic हर्निया के सर्जरी को key-hole सर्जरी कहा जाता है क्योंकि छोटे कट के इस्तेमाल से हर्निया का repair किया जाता है| यह एक minimally-invasive सर्जरी है जिसकी वजह से recovery का समय भी कम हो जाता है|”

“Laparoscopic ऑपरेशन के बाद दर्द भी कम होता है और आप कुछ ही दिनों में अपनी रोज़-मर्रा की ज़िन्दगी में वापस शामिल हो सकते हैं|”

रचित ने डॉक्टर की बात पर गौर किया और सर्जरी करवाने का निर्णय लिया| सर्जरी के बाद डॉक्टर ने रचित को कुछ हफ्तों तक भारी वज़न उठाने से मना किया|

Recovery after Operation of Hernia (in hindi)

“सर्जरी करवा कर मैंने काफी बेहतर महसूस करना शुरू कर दिया| मैं कुछ ही दिनों में काम पर भी जाने लग गया,” अपने चिकित्सा से संतुष्ट रचित ने कहा|

दिल्ली के अस्पतालों में Hernia Operation cost Rs. 80,000 से Rs. 2,20,000 के बीच पड़ता है|

Laparoscopic सर्जरी करने के कुछ ही घंटे बाद आप अस्पताल से छुट्टी ले सकते हैं| आप रोज़ का खाना ऑपरेशन के उस ही दिन से खाना भी शुरू कर सकते हैं| इससे आपका अस्तपताल में रुकना का समय और दवाओं का खर्चा कम हो जाएगा|

उनके सर्जरी के विशेषज्ञ पर गौर करते हुए यह लेख डॉ अमरचंद बजाज के सहयोग से लिखी गई है|

Dr Amarchand Bajaj Best Surgeon for Gallstones

डॉ अमरचंद बजाज

  • Star Rating: 4.8 ★★★★★ based on 39 reviews
  • डिग्री: MBBS, Govt. Medical College, Nagpur (1997), M.S. (General Surgery), Govt. Medical College Nagpur (2003) 
  • अनुभव: 17 साल
  • रुचि: General, Laparoscopy and Bariatric surgery 
  • विशेष गुण: सहायक, चित्र बना कर सर्जरी को अच्छे से समझाते है   

Click to see Dr Bajaj’s profile

Inguinal Hernia Bilateral

★★★★★
“डॉ बजाज बहुत ही नम्र और अनुभवी डॉक्टर है। मुझे Inguinal hernia की तकलीफ थी और इस बात की मुझे बहुत चिंता हो रही थी। डॉ बजाज ने मेरी अच्छे से जाँच करी और प्रारंभिक स्तिथि में ही ऑपरेशन करके इस तकलीफ से मुझे मुक्ती दिलाई। परामर्श के दौरान, डॉक्टर ने मेरे सारी शंकाओं को दूर करा। मेरी सफल सर्जरी के लिए में डॉक्टर बजाज का शुक्रगुज़ार हूँ।” – अमित शर्मा

Very good Surgeon

★★★★★
डॉ अमरचंद बजाज एक बहुत ही अच्छे सर्जन है। उन्होंने मार्च 2018, मेरी माता का हर्निया ऑपरेशन करा था। उन्होंने हमारा ध्यान अपने परिवार के सदस्य की तरह रखा। वह बहुत अच्छे इंसान है और काफी सहायक भी। मैं डॉ बजाज का आभारी हुँ।”-गुलिस्ता

 

क्या आपके मन में हर्निया के ऊपर कुछ सवाल हैं ? हमारे हॉस्पिटल आएं और अपने इलाज के लिए डॉक्टर बजाज से मिलें। परामर्श के लिए हमें कॉल करें +9871001458 पर। 

 

START TYPING AND PRESS ENTER TO SEARCH